देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के 13 प्रेरित शिक्षकों का दूसरा बैच 23 से 29 अप्रैल, 2016 तक ‘इन-रेसिडेंस’ कार्यक्रम के अंतर्गत सात दिन के लिए राष्ट्रपति भवन में रहेगा। 31 प्रेरित शिक्षकों का पहला बैच पिछले वर्ष जून में राष्ट्रपति भवन में एक सप्ताह के लिए ठहरा था।
प्रेरित शिक्षकों के लिए ‘इन-रेसिडेंस’ कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपति द्वारा 5 फरवरी, 2015 को केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के वार्षिक सम्मेलन में की गई थी। इसी प्रकार के कार्यक्रम लेखकों, कलाकारों, जमीन से जुड़े अन्वेषकों और एनआईटी के छात्रों के लिए भी है।
राष्ट्रपति भवन में अपने प्रवास के दौरान प्रेरित शिक्षक विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करेंगे। वे राष्ट्रपति भवन की विभिन्न गतिविधियों में भी शामिल होंगे।