बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और अरुण जेटली ने सोमवार (9 मई) दोपहर करीब 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री सार्वजनिक की। प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के कुछ देर बाद ही
AAP का पलटवार: मार्कशीट में साल 1977 तो डिग्री 1978 में कैसे, शाह और जेटली भगवान नहीं जिनकी दिखाई और कही बात देश मान लेगा।
BJP ने सार्वजनिक की PM मोदी की डिग्री तो निशाने पर आए केजरीवाल है।
इनमें एक ने मीडिया के सामने पेश की गई पीएम मोदी की फर्जी डिग्री को फोटोशॉप का कमाल बताया तो एक यूजर ने कटाक्ष किया कि मोदी को फेंकने में डिग्री हासिल है। (Twitter पर)
AAP पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा फर्जी डिग्री बनाना, फर्जी डिग्री पेश करना अपराध है। जिस तरह से फर्जी डिग्रीयों को जनता में लाने का काम किया गया है, अमित शाह, अरुण जेटली व प्रधानमंत्री को देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।