इंडिगो, स्पाईस जेट और एयर एशिया जैसी एयरलाइंस कंपनी के ऑफर खत्म होने के बाद अब एयर इंडिया की तरफ से ग्राहकों के लिए ऑफर है। हालंकि, यह ऑफर बाकी एयरलाइंस की तरह ज्यादा सस्ती नहीं है, पर इसमें उनसे ज्यादा सुविधा देने का वादा किया गया है। 21 से 25 मई के बीच चलने वाली इस ऑफर में घरेलू फ्लाइट्स का किराया 1499 रुपए से शुरू किया गया है। इसके साथ ही बताया गया है कि इस फ्लाइट में यात्रा करने वालों को ज्यादा लेगरूम, ज्यादा सामान ले जाने की सुविधा के साथ-साथ ज्यादा और अच्छा खाना दिया जाएगा।
पढ़े ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा कैसे मिलेगा
आपको 21 से 25 मई के बीच में टिकट बुक करवाने होंगे। बुक करवाते वक्त इस चीज का ध्यान रखना होगा कि, आप की यात्रा का पीरियड 1 जुलाई से 30 सितंबर, 2016 के बीच का ही लें। इन दिनों के बीच करवाई गई टिकट पर ही छूट मिलेगी। जैसे अगर आप 3 जून के लिए आज गोवा की टिकट आज बुक करवाएंगे तो टिकट 7396 रुपए की पड़ेगी वहीं अगर आज ही के दिन 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच की टिकट बुक करवाएंगे तो टिकट के रेट आधे से भी कम हो जाएंगे। टिकट बुक करवाने के लिए एयरइंडिया की वेबसाइट www.airindia.in पर जाया जा सकता है। इसके अलावा 1800 180 1407 पर कॉल करके भी इस ऑफर के बारे में जानकारी ली जा सकती है।