बिहार बोर्ड ऑफिस से गायब हो गईं रूबी की कॉपियां : बिहार टॉपर्स घोटाला

बिहार बोर्ड ऑफिस से गायब हो गईं रूबी की कॉपियां : बिहार टॉपर्स घोटाला

बिहार की आर्ट्स टॉपर रही रूबी राय की इंटर एग्जाम की आन्सर शीट्स ही बोर्ड ऑफिस के स्ट्रॉन्ग रूम से गायब हो गई हैं। घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने इस मामले में बोर्ड ऑफिस से रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि रूबी को आर्ट्स में 500 में से 485 मार्क्स मिले थे। लेकिन एक स्टिंग में वो पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस कहते सुनी गई। इसके बाद स्कैम सामने आया। रिव्यू टेस्ट में भी फेल हो जाने पर उसका रिजल्ट रद्द कर दिया गया। एसआईटी उसे अरेस्ट कर चुकी है। 

सिटी एसपी चंदन कुशवाहा के मुताबिक, बोर्ड से यह पूछा गया है कि किन कंडीशन्स में बोर्ड में रखी गई कॉपियां गायब हो गईं, इसके पीछे किसकी जिम्मेदारी थी?  उन्होंने कहा कि मामले में रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल, इस गड़बड़ी के पीछे कई अफसर और इम्प्लॉई शक के घेरे में हैं। रूबी ने बच्चा राय के वीआर कॉलेज (किरतपुर, हाजीपुर) से इंटर का फॉर्म भरा था, जबकि एग्जाम सेंटर हाजीपुर में जीए इंटर स्कूल था।
पिछले हफ्ते बोर्ड में हुए इंटरव्यू के बाद एसआईटी ने रूबी राय को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। रूबी को 8 जुलाई तक ज्युडिशियल कस्टडी में रखने के ऑर्डर कोर्ट ने दिए हैं।

रूबी रॉय ने खुद नहीं लिखे थे आन्सर 
रूबी राय ने एग्जाम के दौरान शायद आन्सर खुद नहीं लिखे थे। माना जा रहा है कि ये आन्सर एग्जाम के बाद कहीं और किसी दूसरे शख्स से लिखवाए गए थे। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने इस बात को कन्फर्म किया है कि रूबी की हैंडराइटिंग की जांच शुरू हो चुकी है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में मनु महाराज ने कहा- "हमें इस केस में नई लीड्स मिली हैं। हमारे पास तमाम डॉक्युमेंट और बाकी चीजें हैं। रूबी की हैंडराइटिंग की जांच की जाएगी।" दूसरी ओर, खबर है कि पुलिस पहले ही रूबी की हैंडराइटिंग का सैम्पल एफएसएल को भेज चुकी है। रूबी की गिरफ्तारी के फौरन बाद अलग से उसकी हैंडराइटिंग का सैम्पल लिया गया था। एसआईटी ने इसे एफएसएल को जांच के लिए भेज दिया है। उसकी आन्सरशीट भी जांच के लिए भेजी जा चुकी है। 

क्या है टॉपर स्कैम का पूरा मामला?
इंटर आर्ट्स और साइंस के रिजल्ट में वैशाली के भागलपुर के VR कॉलेज के स्टूडेंट सौरभ श्रेष्ठ, राहुल कुमार और रूबी राय ने टॉप किया था। एक टीवी चैनल ने साइंस टॉपर सौरभ और आर्ट्स टॉपर रूबी राय का स्टिंग किया।
वीडियो फुटेज में रूबी राय पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस कहती हुई सुनी गई। सौरभ को साइंस का बेसिक नॉलेज तक नहीं था। इसके बाद बिहार बोर्ड ने 3 जून को 1 से 5 रैंक तक टॉप किए स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया।
रूबी राय इस इंटरव्यू में नहीं आई। वहीं, सौरभ ने इंटरव्यू के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि सवाल नहीं पूछिए, सुसाइड कर लूंगा। इस केस में VR कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय और बिहार बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर लालकेश्वर प्रसाद सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं। रिव्यू टेस्ट में रूबी फेल हो गई थी। उसका रिजल्ट कैंसल किया जा चुका है। स्कैम की जांच कर रही एसआईटी के अफसरों से पूछताछ में रूबी ने कहा, ''सर, कम से कम सेकंड डिविजन से पास करवा दीजिए। मुझे फर्स्ट डिविजन नहीं चाहिए। मैंने एग्जाम दिए थे। सेंटर पर रोज जाती थी।"