अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का हवाई संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से भारत की अग्रणी एयर लाइन कंपनी एयर इंडिया 15 अगस्त से अहमदाबाद-लंदन-नेवार्क तथा दिसंबर से दिल्ली-मैड्रिड के बीच नई उड़ान शुरू करेगी। एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘अपनी विस्तार योजना के तहत हम 15 अगस्त से अहमदाबाद-लंदन-नेवार्क तथा दिसंबर से दिल्ली-मैड्रिड के बीच उड़ान शुरू करने वाले हैं। लोहानी यहां एयर इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आये थे। इस कार्यालय का शुभारंभ आज मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एंटोनी डिसा ने किया। एयर इंडिया को मुनाफे में लाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की हैं। इनमें दिल्ली से सैनफ्रांसिस्को तथा विएना की उड़ान शामिल है। अगले साल छह नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जायेंगी जिनमें वॉशिंगटन, स्कैंडिनेवियाई देश और अफ्रीकी देशों के शहर शामिल हैं। एयर इंडिया के बेड़े में विमानों की संख्या के संबंध में लोहानी ने कहा कि फिलहाल हमारे पास कुल 132 विमान हैं तथा अगले साल तक हमारे बेड़े में विमानों की कुल संख्या बढ़कर 232 हो जायेगी।