Home | National

National

20 स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स होंगे शुरू, पुणे मे होगी "मेक योर सिटी स्मार्ट कम्पटीशन" से शुरुआत- मोदी करेंगे उद्घाटन

नरेंद्र मोदी शनिवार को पुणे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही 'स्मार्ट सिटी चैलेंज कॉम्पिटीशन' के पहले फेज के लिए चुने गए 20 शहरों में ये प्रोजेक्ट्स शुरू हो जाएंगे। इनमें 48 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा। मोदी के प्रोग्राम का कई पॉलिटिकल पार्टियों ने विरोध किया है। 


- मोदी 'मेक योर सिटी स्मार्ट' काॅम्पिटीशन भी शुरू करेंगे। इसका मकसद सड़कों, जंक्शन और पार्कों की डिजाइन तय करने में नागरिकों को शामिल करना है।
- आम लोगों की सुझाई गई डिजाइन उनकी स्मार्ट सिटी में शामिल की जाएंगी।
- कॉम्पिटीशन जीतने वालों को 10,000 से


मोदी करेंगे कैबिनेट मे फेरबदल - मंत्रियो से माँगा रिपोर्ट कार्ड

नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से 30 जून को सेल्फ अप्रेजल रिपोर्ट मांगी है। सभी मंत्री अपने कामकाज को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे। उनकी अप्रेजल रिपोर्ट के बाद कैबिनेट में फेरबदल को लेकर फैसला हो सकता है। मानसून सेशन के पहले ही हो सकता है फेरबदल, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि एनडीए सरकार द्वारा पेश किए गए दूसरे बजट के बाद से उन्होंने जो काम किया है, उसका हिसाब-किताब इस मीटिंग में लेकर आएं।
- माना जा रहा है कि 15 जुलाई के बाद शुरू होने वाले पार्लियामेंट के मानसून सेशन से पहले मोदी


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस २०१६ पर दिव्यांगों से मिले मोदी- लोगों ने ली मोदी संग सेल्फी

चंडीगढ़ में योगाभ्यास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कि योग सिर्फ बीमारी से छुटकारा पाने का तरीका नहीं है, यह तंदुरूस्ती भी सुनिश्चित करता है। जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए योग एक बढ़िया माध्यम है। मोदी ने कहा, ‘‘आज हम दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं

चंडीगढ़ में योगाभ्यास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कि योग सिर्फ बीमारी से छुटकारा पाने का तरीका नहीं है, यह तंदुरूस्ती भी सुनिश्चित करता है। जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए योग एक बढ़िया माध्यम है। मोदी ने कहा, ‘‘आज हम दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं…भारत


2 घंटे 40 मिनट में पूरी होगी 782 KM की दूरी- दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी दूसरी बुलेट ट्रेन,

पहली बुलेट ट्रैन नई दिल्ली. मुंबई-अहमदाबाद के बाद दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी। दोनों शहरों के बीच 782 किमी की दूरी सिर्फ 2 घंटे 40 मिनट में तय हो जाएगी। अभी इस सफर में अलग-अलग ट्रेनें 10 से 14 घंटे का वक्त लेती हैं। यह ट्रेन लखनऊ होते हुए वाराणसी जाएगी। इस कॉरीडोर के लिए स्पेनिश फर्म के साथ बातचीत चल रही है। वह एक डिटेल रिपोर्ट नवंबर तक सौंप देगी। ट्रेन कब तक चलेगी, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि रेल मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने कुछ दिन पहले एलान किया था कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट


खतरे में AAP के 21 विधायकों की सदस्यता

दिल्ली की राजनीति में हलचल मची हुई है। यह हलचल आम आदमी पार्टी (आप) के संसदीय सचिव पद को ‘लाभ के पद’ से अलग करने की याचिका को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा ठुकराए जाने के बाद हुई। इसके बाद मीडिया में एक खबर तेजी से आई कि अब आप पार्टी के 21 विधायकों की सदस्यता जा सकती है। जानिए क्या है यह पूरा मामला और आगे क्या हो सकता है। क्या है पूरा मामला: आम आदमी पार्टी ने 13 मार्च 2015 को अपने 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था। दिल्ली विधानसभा में APP पूरे बहुमत के साथ है इसलिए


भारत को मिला झटका, सीनेट में नहीं पास हो सका विशेष दर्जा देने वाला संशोधन बिल- अमेरिका ने तोडा भरोसा

नरेंद्र मोदी के यूएस दौरे के बाद अमेरिका से भारत के लिए बुरी खबर आई है। यह खबर अमेरिका की उसी यूएस कांग्रेस के एक भाग सीनेट से आई है जिसे पीएम मोदी ने संबोधित किया था। अमेरिका के सीनेट से आई खबर के मुताबिक, भारत और अमेरिका को ‘वैश्विक रणनीतिकार और रक्षा साथी’ बनाने के लिए लाया गया संशोधन पास नहीं हो पाया है। इसकी वजह से भारत अब भी अमेरिका की नजरों में ‘खास’ नहीं रहेगा। एजेंसी PTI के मुताबिक, ओबामा की विरोधी पार्टी रिपब्लिकन के सीनेटर जॉन मैकिन ने National Defence Authorisation Act (NDAA-17) में यह संशोधन


कांग्रेस को लगे एक साथ चार झटके: महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और यूपी

पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनावों में हार के बाद अब पार्टी में नेताओं की बगावत आम हो चली है। साथ ही कई दिग्‍गज नेता पार्टी का दामन छोड़ रहे हैं।

लोकसभा चुनावों में सत्‍ता गंवाने के बाद से संकट से जूझ रही कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनावों में हार के बाद अब पार्टी में नेताओं की बगावत आम हो चली है। साथ ही कई द

गज नेता पार्टी का दामन छोड़ रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस के लिए चार बुरी खबरें आईं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ नेता


मोदी ने कहा हमे गर्व हे की भारत अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (07 जून) को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से व्हाइट हाउस में मुलाकात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (07 जून) को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। यह बातचीत दोनों देशों के रिश्तों की मजबूती के लिए हुई है। मुलाकात के व

ओबामा ने अपने भारत दौरे को याद करते हुए कहा कि उन्हें गणतंत्र दिवस की परेड पर भारत आना अभी तक याद है। इस मौके पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि मैं अपने करीबी मित्र राष्ट्रपति बराक ओबामा का आभार जताना चाहता हूं, हमने कई मुद्दे


4 जुलाई से सहारा की करोड़ की सम्पति होगी नीलाम : सेबी ने की तैयारी

सि‍क्‍युरि‍टी एंड एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडि‍या (सेबी) अगले महीने सहारा इंडि‍या रि‍यल एस्‍टेट लि‍. की 10 प्रॉपर्टी बेचने जा रहा है। इन 10 प्रॉपर्टी की कुल कीमत करीब १२०० करोड़ हैं। सेबी यह नीलामी सहारा द्वारा गैरकानूनी स्‍कीम से जुटाए गए पैसे की रि‍कवरी के लि‍ए करेगी।

सेबी के एक पब्‍लि‍क नोटि‍स के मुताबि‍क, सहारा ग्रुप की 5 प्रॉपर्टी की नीलामी 4 जुलाई से शुरू होगी।
बाकी प्रॉपर्टीज को 8 और 9 जुलाई को बेचा जाएगा।

- जि‍न प्रॉपर्टीज की नीलामी होनी है, वे छत्‍तीसगढ़, तमि‍लनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात और उत्‍तर प्रदेश में हैं। -


गुलबर्ग सोसाइटी केस का 14 साल बाद फैसला: 24 दोषी, जाकिया फैसले से खुश नहीं

गुजरात में 2002 दंगे के दौरान गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड पर गुरुवार को स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। 24 लोगों को दोषी करार दिया गया है और 36 लोग बरी कर दिए गए। बता दें कि फरवरी 2002 में गोधरा कांड के बाद गुलबर्ग हत्याकांड में कांग्रेस के पूर्व सांसद अहसान जाफरी समेत 69 लोगों की हत्या हुई थी। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस कोर्ट ने घटना के 14 साल बाद फैसला सुनाया है। हालांकि, अहसान की पत्नी जाकिया जाफरी इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने इसे अधूरा इंसाफ बताया है। 15 साल बाद आया है फैसला


- कोर्ट


total: 95 | displaying: 41 - 50
Online Diabetic forum, online diabetic treatments, LCHF for diabetese