भोपाल : सौ साल में महज 13 बार होने वाले अद्भुत खगोलीय घटना को शहर में कई जगहों पर लाइव दिखाया जाएगा। इसके लिए टेलीस्कोप की मदद से इस घटना को बताया जाएगा। रीजनल साइंस सेंटर इस घटना को दिखाने की तैयारी कर ली है। यहां सोमवार शाम 4:30 बजे इस घटना को दिखाएंगे।
घटना को टेलीस्कोप से हासिल दृश्यों को प्रोजेक्टर पर लाइव दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट इसके बारे में बताएंगे। इसके अलावा वीआईपी रोड स्थित कमलापति पार्क में विज्ञान संचारिका सारिका घारू, बच्चों को यह घटना दिखाएंगी। एसओएस बालग्राम में भी विज्ञान संचारक मुकेश सातनकर इस घटना के बारे में बच्चों को बताएंगे।
ये सावधानियां जरूर रखें
- सोलर फिल्टर के माध्यम से इस घटना को देख सकते हैं।
- यह भी सुनिश्चित कर लें कि सोलर फिल्टर में कोई खरोच या बहुत छोटे छिद्र न हों।
- नंगी आंखों से बुध परागमन देखने की कोशिश न करें।
- सूर्य की तरफ दूरदर्शी या दूरबीन की सहायता से न देखें।
- कभी भी सूर्य का प्रतिबिंब रंगीन पानी या कांच में न देखें।