बिजली के अवैध उपयोग की सूचना पर ईनाम

बिजली के अवैध उपयोग की सूचना पर ईनाम

बिजली के अवैध उपयोग को रोकने का अभियान चलाया जा रहा है। आम नागरिक अवैध उपयोग की सूचना मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दूरभाष पर दे सकते हैं। कम्पनी जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखेगी और सूचनादाता को इनाम देगी।

विद्युत के अवैध उपयोग के बारे में सफल सूचना देने वाले व्यक्ति को राजस्व हानि की वसूली का 8.5 प्रतिशत (साढ़े आठ प्रतिशत) अथवा अधिकतम 7,500 ईनाम के रूप में दिया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति को बिजली के अवैध उपयोग के स्थान-समय आदि की जानकारी विस्तार से देना होगी। सूचना देने वाला व्यक्ति पत्र द्वारा भी बिजली के अवैध उपयोग की जानकारी मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता), कार्यालय प्रबंध संचालक, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, गोविंदपुरा, भोपाल को दे सकता है।

ग्वालियर क्षेत्र में हो रहे बिजली के अवैध उपयोग अथवा अनियमितताओं की जानकारी ग्वालियर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक को 0751-2448280 पर दी जा सकती है। भोपाल क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना कंपनी के काल सेन्टर के टोल फ्री नंबर 18002331912 राऊण्ड द क्लाक (24 घंटे) पर भी दी जा सकती है।