भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शेड डालने के काम में लगे मजदूर रेलवे की ओएचई लाइन के करंट में झुलस गए। एक मजदूर तो ऊपर ही लटका रह गया और दूसरा झटका लगने से नीचे गिर पड़ा। दोनों को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शेड का विस्तार किया जा रहा है। आज इसमें ठेकेदार के मजदूर काम कर रहे थे लेकिन यात्री गाड़ियों की आवाजाही के लिए ओएचई लाइन का शट डाउन नहीं लिया गया था जिससे बिजली की लाइन में करंट प्रवाहित हो रहा था।
ठेकेदार के दो मजदूर वासू और राहुल शेड को लगा रहे थे जिनमें से वासु नीचे था और राहुल ऊपर रस्से के सहारे लटक कर काम कर रहा था। अचानक वे बिजली की लाइन के संपर्क में आए तो राहुल के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। वहीं वासु को करंट का जोरदार झटका लगा और वह नीचे गिर गया। दोनों को ऑटो में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां राहुल की हालत चिंताजनक बताई जाती है।