मुख्य सचिव ने मंत्रालय गेट क्रमांक 3 की अत्याधुनिक लिफ्ट का शुभारंभ किया

मुख्य सचिव ने मंत्रालय गेट क्रमांक 3 की अत्याधुनिक लिफ्ट का शुभारंभ किया

वल्लभ भवन (मंत्रालय) के गेट नंबर 3 की ओर नवनिर्मित अधिकारी लिफ्ट आज शुरू हो गई । गत एक माह से इसकी स्थापना का कार्य चल रहा था । कुल 35 लाख रुपए लागत की इस अत्याधुनिक एल.ई.डी डिस्प्ले वाली लिफ्ट का शुभारंभ मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा ने किया।

इस नवीन ओटिस लिफ्ट की विशेषता है कि इसमें मिरर फिनिश्ड, केबिन एंड डोर का प्रयोग किया गया है । यह ग्रीन प्रोडक्ट है जिसमें आयलिंग ग्रीसिंग की भी आवश्यकता नहीं है । राजधानी परियोजना प्रशासन ने इसकी स्थापना करवाई है ।