बेंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस में मंगलवार सुबह मथुरा के पास बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने भोपाल डीआरएम की पत्नी समेत कई यात्रियों को निशाना बनाया आैर लाखों रुपयों की नकदी, जेवर समेटकर ट्रेन की चेन खींच मथुरा जंक्शन पर उतर गए। गुस्साए यात्रियों ने करीब एक घंटे तक हंगामा कर ट्रेन रोके रखी बाद में दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज हुई। यात्रियों के मुताबिक मंगलवार सुबह पौने छह बजे ट्रेन में चार-पांच बदमाश घुस गए। सेकंड एसी में बर्थ नंबर 25 पर सवार भोपाल डीआरएम आलोक कुमार की पत्नी के दो मोबाइल फोन और पांच से सात तोले सोने के आभूषण उठा लिए। इसके बाद बदमाशों ने कई यात्रियों को शिकार बनाया।