सेंट्रल जेल भोपाल में रक्षाबंधन के दिन बंदियों से मुलाकात के लिए आए दो बच्चों के चेहरे पर सील लगाए जाने की घटना में महिला प्रहरी रोशनी राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। जेल मुख्यालय द्वारा कराई गई जांच में प्रहरी को प्राथमिक रूप से दोषी पाया गया है।
महिला प्रहरी ने मुलाकात करने पहुंची दूसरी महिला व बच्चियों के हाथ पर सील लगाई थी। नवदुनिया द्वारा 8 अगस्त को प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया गया था। इसके बाद सामाजिक संगठनों और मानवाधिकार आयोग, बाल आयोग सहित देश भी में इस अमानवीय कृत्य की आलोचना की गई
भोपाल। बीएमएचआरसी के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राय मधुकर सहाय (60) को उनके नौकर प्रेम ने घर में बंधक बनाकर चाकू और कैंची से हमला कर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी 20 लाख के जेवर और नकदी लूटकर भाग गया। आरोपी ने मंगलवार को वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। उसकी तलाश में एक टीम दिल्ली स्थित प्लेसमेंट एजेंसी और दूसरी टीम बिहार के पूर्णिया स्थित घर भेजी गई है।पढ़ें पूरी खबर...
यह वारदात कवर्ड कैंपस सिद्धार्थ लेकसिटी स्थित उनके आवास बी-36 में हुई। एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए 15 दिन पहले ही नाैकर को
राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड-30 में चूना भटटी स्थित अमलतास फेस-3 में सीमेंट-कांक्रीट रोड का भूमि-पूजन किया। श्री गुप्ता ने रहवासियों को शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने रोड का निर्माण समय-सीमा में करवाने के निर्देश दिये। इस मौके पर संचालक जनसंपर्क श्री अनिल माथुर, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।
सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने नरेला क्षेत्र के 15 वार्ड में कचरा वाहन के लिए मैजिक और रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर महापौर श्री आलोक शर्मा उपस्थित थे।
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने विभिन्न स्थल पर जाकर बैंकों में नोट एक्सचेंज के लिए लाइनों में लगे सीनियर सिटीजन्स और महिलाओं के लिए जल और नाश्ता वितरित किया। श्री सारंग ने लोगों से हालचाल जाने और विश्वास दिलाया कि यह परेशानी जल्द ही खत्म हो जाएगी।
श्री सारंग के साथ स्थानीय नागरिक भी थे। सभी ने सेवा के इस कार्य में उनका हाथ बँटाया। उल्लेखनीय है कि आज बैंकों में नोट एक्सचेंज के लिए सीनियर सिटीजन्स के लिए दिन आरक्षित किया गया था।
राजस्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड 31 स्थित खेल छात्रावास के पास सीमेंट-कांक्रीट नाली निर्माण के लिये भूमि-पूजन किया। नाली निर्माण के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि नाली बन जाने से पानी की निकासी की समस्या का समाधान हो जायेगा। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क और पानी की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया गया है। श्री गुप्ता ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 36 लाख से अधिक कन्या लाभान्वित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सभी गरीबों को भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य
बेंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस में मंगलवार सुबह मथुरा के पास बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने भोपाल डीआरएम की पत्नी समेत कई यात्रियों को निशाना बनाया आैर लाखों रुपयों की नकदी, जेवर समेटकर ट्रेन की चेन खींच मथुरा जंक्शन पर उतर गए। गुस्साए यात्रियों ने करीब एक घंटे तक हंगामा कर ट्रेन रोके रखी बाद में दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज हुई। यात्रियों के मुताबिक मंगलवार सुबह पौने छह बजे ट्रेन में चार-पांच बदमाश घुस गए। सेकंड एसी में बर्थ नंबर 25 पर सवार भोपाल डीआरएम आलोक कुमार की पत्नी के दो मोबाइल फोन और पांच से सात तोले सोने के आभूषण उठा
राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कमला नगर तिराहा के पास एकता मार्केट में डामरीकरण का भूमि-पूजन किया। श्री गुप्ता ने चूनाभट्टी स्थित छत्रपति नगर में भी सड़क का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कार्य समय-सीमा में पूरा करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान नगरपालिक निगम भोपाल के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान एवं अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
शहर में नालों से अतिक्रमण सख्ती से हटायें। बगैर भेदभाव के त्वरित कार्रवाई करें। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश भोपाल में चल रहे बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा में दिये।
श्री गुप्ता ने कहा कि बाढ़ के कारणों को चिन्हित कर उन्हें दूर करें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना अधिक है, उस क्षेत्र में जोन ऑफिस में भी कंट्रोल-रूम बनायें। कंट्रोल-रूम में पूरी टीम उपस्थित रहे। राजस्व मंत्री ने कहा कि पात्रतानुसार राहत राशि का वितरण शीघ्र करें।
विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री सुरेन्द्रनाथ स
और श्री विष्णु खत्री ने
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि जिला कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के कर्मचारियों के संविलियन का कार्य तेजी से किया जायेगा। श्री सारंग आज अपने निवास पर आये जिला भूमि विकास बैंक के कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। कर्मचारियों ने श्री सारंग का मंत्री बनने पर सम्मान भी किया।
राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मंत्री-मण्डल के निर्णयानुसार जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के कर्मचारियों का संविलियन अतिशीघ्र किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संविलियन के बाद सभी कर्मचारी अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें। उन्होंने