Home | States | Bhopal News

Bhopal News

तकनीकी शिक्षा मंत्री द्वारा बरखेड़ी कला में सी.सी. रोड का भूमि-पूजन

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने बरखेड़ी कला में सीमेंट-कांक्रीट सड़क का भूमि-पूजन किया। श्री गुप्ता ने रहवासियों को शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।


उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा आराधना नगर में नाली-निर्माण का भूमि-पूजन

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड 28 स्थित आराधना नगर के बाबा सुमिरन परिसर में नाली निर्माण का भूमि-पूजन किया। श्री गुप्ता ने कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।


उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा रोशनपुरा में सी.सी. रोड का भूमि-पूजन

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने रोशनपुरा में सीमेंट-कांक्रीट सड़क और नाली निर्माण के लिये भूमि-पूजन किया। श्री गुप्ता ने कार्य समय-सीमा में करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।


पूर्व विधायक का भाई फांसी पर झूला

भोपाल। बैरसिया निवासी पूर्व विधायक के बड़े भाई ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह काफी दिनों से पेट की बीमारी से परेशान था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पीएम के लिए भेजा।

बैरसिया से भाजपा पूर्व विधायक रहे ब्रह्मानंद रत्नाकर के चचेरे भाई गणपत रत्नाकर ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पास से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि मैं यह कदम बीमारी से परेशान होकर उठा रहा हूं। मेरे जाने के बाद


तापमान के प्रकोप से तपी झीलों की नगरी भोपाल - कृपया सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बाहर ना निकलें

भोपाल। मप्र की झीलों की नगरी भोपाल इन दिनों बुरी तरह झुलस रही है, तापमान 45 डिग्री पार कर चुका है। बुरहानपुर के हालात तो और भी बद्तर हो गए हैं। यहां पारा 48 डिग्री पार कर चुका है। केंद्र सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बाहर ना निकलें। आप घर या दफ्तर जहां भी हों, वहीं बने रहें।

मौसम केंद्र ने बुधवार को चेतावनी जारी करते हुए इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया है। केंद्र का कहना है


अमीरजादो की REVE Party,पुलिस की RAID- पुलिस को देख भागे,कोई कमरे मे छिपा व कुछ टेबल के नीचे, पुलिस की भूमिका संदिग्ध

भोपाल-सिटी में रेव पार्टी करते एक निजी कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, बिल्डर समेत कई रसूखदारों को पुलिस ने सोमवार रात गिरफ्तार किया। इनमें छह लेडी डांसर भी है। पार्टी फनसिटी के डायरेक्टर बल्लू पाटीदार ने आयोजित की थी, जो पुलिस को देखकर भाग निकला। बल्लू भाजपा नेता चेतन पाटीदार का भाई है। चेतन फिलहाल दुष्कर्म के केस में जमानत पर है। सभी के खिलाफ पुलिस ने सार्वजनिक स्थल (होटल) पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। रात में ही उन्हें मुचलके पर रिहा भी कर दिया।

नशे में होने के कारण नहीं भाग पाए लोग
एएसपी


Now Smart City to be developed at North T.T. Nagar in Bhopal

CM Shri Chouhan takes decision to respect popular feeling



The Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan said that the site of smart city in Bhopal will now be shifted to north TT Nagar from the earlier proposed Shivaji Nagar respecting the popular opinion and keeping intact the greenery and beauty of the area. Civic facilities in Shivraji Nagar will be further maximized, he added.

Addressing a high level review meeting on smart city proposal at Mantralaya here today, the Chief Minister said that constructing high rise building would be unjust keeping in view the greenery and aesthetic value of town


अब भोपाल स्टेशन पर यात्रियों को फ्री में मिलेगी इंटनेट सुविधा, भोपाल स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा शुरू

भोपाल। सोमवार को भोपाल रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा की शुरुआत हुई। इस मौके पर सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा, विधायक विश्वास सारंग और आरिफ अकील के अलावा प्रभारी डीआरएम नवीन चोपड़ा, एडीआरएम नीरज कुमार, रेलटेल के जीएम एपी चतुर्वेदी मौजूद थे।

लेना होगा वन टाइम पासवर्ड
इंटरनेट सेवा का फायदा लेने के लिए यात्रियों को वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी लेना होगा। इसे ऑप्शन में सर्च करना होगा। जैसे ही वाई-फाई सिग्नल मिले उस पर क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद ओटीपी मिल जाएगा। इसका उपयोग यात्री वाई-फाई सिग्नल प्राप्त करने में कर सकेगा। जिस मोबाइल पर एक


बिजली के अवैध उपयोग की सूचना पर ईनाम

बिजली के अवैध उपयोग को रोकने का अभियान चलाया जा रहा है। आम नागरिक अवैध उपयोग की सूचना मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दूरभाष पर दे सकते हैं। कम्पनी जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखेगी और सूचनादाता को इनाम देगी।

विद्युत के अवैध उपयोग के बारे में सफल सूचना देने वाले व्यक्ति को राजस्व हानि की वसूली का 8.5 प्रतिशत (साढ़े आठ प्रतिशत) अथवा अधिकतम 7,500 ईनाम के रूप में दिया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति को बिजली के अवैध उपयोग के स्थान-समय आदि की जानकारी विस्तार से देना होगी। सूचना देने वाला व्यक्ति पत्र द्वारा


टीना डाबी बनी सबसे कम उम्र की UPSC टॉपर, IAS बनने के लिए खो दिया बचपन

भोपाल: देशभर में यूपीएससी में टॉप करने वाली टीना भोपाल में पैदा हुई थी। 7 वीं तक की पढ़ाई यहीं के एक स्कूल में हुई। यहां जब भी वह नानी के पास आती थी तो पढ़ाई ही करती रहती थी।बचपन से बनना चाहती थी आईएएस...
मुझे लड़कियों का रोल मॉडल बनना है
- टीना का कहना है कि यह सपने जैसा है। सब कुछ मेरी मां की वजह से हुआ। वही मेरी प्रेरणा भी हैं। और उन्हीं को फॉलो भी किया है।
-मेरी मां इंजीनियर हैं। टेलिकॉम डिपार्टमेंट में लंबी नौकरी के बाद सिर्फ इसलिए वीआरएस ले लिया ताकि मुझे


total: 40 | displaying: 21 - 30
Online Diabetic forum, online diabetic treatments, LCHF for diabetese