भोपाल& नंबर स्टॉप के पास बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने युवती की जान ले ली। इस इस हादसे में उसका साथी गंभीर रूप से घायल है।
सेकंड स्टॉप निवासी 19 वर्षीय आसमा खान एमपी नगर स्थित एक कंपनी में काम करती थी। रोज की तरह बुधवार सुबह भी वह साढ़े दस बजे घर से निकली। साथ काम करने वाले मयंक द्विवेदी की बाइक से वह
ं जा रही थी। दोनों 5 नंबर स्टॉप के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में घायल मयंक
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड 47 स्थित श्यामनगर में आँगनवाड़ी केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। श्री गुप्ता ने कहा कि केन्द्र नियमित रूप से निर्धारित समय पर खुले। श्री गुप्ता ने कहा कि बच्चा और गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को समुचित पोषण आहार दिया जाय। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक भी बच्चा कुपोषित नहीं रहना चाहिए। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
श्री रामेश्वर शर्मा विधायक हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र ने भूमिका रेसिडेंसीय से दानिश कुंज चौराहे तक सड़क मार्ग के निर्माण का भूमिपूजन सागर प्रीमियम टावर परिसर में किया । सड़क की कुल लागत (1.42) एक करोड़ बयालीस लाख रुपए है । यह 80 फ़ीट चौड़ी सड़क बनेगी।इस कार्यक्रम मे मुख थि माननीय श्री रामेश्वर शर्मा जी विधायक हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र व विशेष अतिथि श्री भूपेंद्र माली, एम.आई.सी. सदस्य न.नि., भोपाल, श्रीमती मनफूल श्याम सिंह मीना, अध्यक्ष जोन क्रं 18, श्री रविन्द्र यति, पार्षद, श्री पवन बौराना, पार्षद की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन हुआ ।
सागर प्रीमियम टावर परिसर से अध्यक्ष व अन्य सभी रहवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे। इस
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने पंचशील नगर में पार्क के विकास का भूमि-पूजन किया। यह वहां के रहवासियों के लिए बड़ी सौगात है।
भोपाल:बैरागढ़ स्थित एक स्कूल ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे दसवीं के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। बॉल स्कूल के ऑडिटोरियम की छत पर चली गई थी, जिसे लेने वह वहां गया था। अनुज घर का इकलौता बेटा था। खेलने जाने से पहले नाश्ता बनाकर मां ने उसे आखिरी निवाला खुद खिलाया था।
टी-32, बैरागढ़ निवासी कमलेश त्रिपाठी प्रॉपटी डीलर हैं। वे यहां पत्नी मंजू, बेटी अदिति (17) और बेटे अनुज (14) के साथ रहते हैं। होली फैमिली स्कूल से अनुज ने नवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है। टीआई सुधीर अरजरिया के मुताबिक रविवार शाम
भोपाल : सौ साल में महज 13 बार होने वाले अद्भुत खगोलीय घटना को शहर में कई जगहों पर लाइव दिखाया जाएगा। इसके लिए टेलीस्कोप की मदद से इस घटना को बताया जाएगा। रीजनल साइंस सेंटर इस घटना को दिखाने की तैयारी कर ली है। यहां सोमवार शाम 4:30 बजे इस घटना को दिखाएंगे।
घटना को टेलीस्कोप से हासिल दृश्यों को प्रोजेक्टर पर लाइव दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट इसके बारे में बताएंगे। इसके अलावा वीआईपी रोड स्थित कमलापति पार्क में विज्ञान संचारिका सारिका घारू, बच्चों को यह घटना दिखाएंगी। एसओएस बालग्राम में भी विज्ञान संचारक
Nehru Nagar to Chuna Bhatti crossing road will be upgraded at cost of Rs. 462 lakh. Higher and Technical Education Minister Shri Umashankar Gupta performed Bhumi Poojan for the work at Nehru Nagar here today. Four km long road will be widened and footpaths along it constructed by CPA.
Shri Gupta said that the state government is ensuring basic amenities' development constantly. He referred to government's welfare schemes. Shri Gupta directed to pay special attention to quality in construction of the road. Local public representatives were also present on the occasion.
उच्च शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने की अधिकारियों के साथ चर्चा, भोपाल : मंगलवार, अप्रैल 19, 2016,
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने प्रस्तावित स्मार्ट सिटी के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में मह
श्री आलोक शर्मा भी उपस्थित थे
शिवाजी नगर एवं तुलसी नगर म्थित शासकीय आवासों में रहने वाले अधिकारी-कर्मचारी को अन्य मकान उपलब्ध करवाने के बाद ही उनके आवास खाली करवाये जायेंगे। शासकीय मकान के बदले शासकीय मकान या प्रायवेट मकान में रहने पर उसका किराया दिया जायेगा। मकान का किराया भोपाल स्मार्ट सिटी कम्पनी लिमिटेड देगी। नये मकान बनने के बाद
भोपाल आगमन पर हुआ गरिमामय स्वागत
भोपाल : शुक्रवार, अप्रैल 15, 2016, &n
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजाभोज विमानतल पर आज शाम अगवानी की। राष्ट्रपति का विमानतल पर गरिमामय स्वागत हुआ। राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर श्री आलोक शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह, संभागायुक्त श्री एस.बी. सिंह, महानिरीक्षक पुलिस श्री योगेश चौधरी एवं अन्य गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित थे।
भोपाल। शहर के प्रसिद्ध अयप्पा मंदिर पर शुक्रवार देर रात कुछ बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश अपने साथ मंदिर से 4 क्विंटल का पीतल का दीया चुरा ले गए। जानिए पूरा मामला...रात 3.30 बजे का मामला...शुक्रवार देर रात करीब 3.30 बजे कुछ बदमाशों ने सेंट जेवियर स्कूल के पास स्थित अयप्पा मंदिर से पीतल का दीया चुरा लिया। 4 क्विंटल के चोरी गए दिए की कीमत 12 से 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। सूचना के बाद प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर भी मौके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के