नई दिल्ली.केरल के एर्नाकुलम में दलित लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप और मर्डर के आरोपी 11 दिन बाद भी गिरफ्त से बाहर हैं। कुछ दिन पहले पुलिस ने आरोपियों का स्कैच भी जारी किया। इस बीच, एक साउथ एक्ट्रेस ने रेप और महिलाओं के मुद्दे पर विवादित ट्वीट कर नई बहस को हवा दी है। एक्ट्रेस प्रियमणी ने लिखा, ''भारत लड़कियों के लिए सेफ नहीं हैं, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।'' इसे लेकर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। बता दें कि प्रियमणी एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन हैं। लॉ स्टूडेंट से ऐसे हुई थी दरिंदगी...
- बता दें कि पिछली 28 अप्रैल को एर्नाकुलम में 30 साल की लॉ स्टूडेंट की गैंगरेप और बेहरमी से मर्डर का मामला सामने आया था।
- आरोपियों ने धारदार हथियार से लड़की पर हमला किया था। उसकी आंत बाहर पाई गई और प्राइवेट पार्ट पर भी जख्म मिले थे।
- रिपोर्ट में लड़की की बॉडी पर 30 से ज्यादा गहरे घाव और गैंगरेप की बात सामने आई थी।
- एर्नाकुलम केस को लेकर केरल में राजनीति गर्म है। होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह भी सीबीआई जांच की बात कह चुके हैं।
- केरल में लॉ स्टूडेंट को इंसाफ दिलाने के लिए कैम्पेन चलाया जा रहा है। वहीं, कुछ लोगों इसे दिल्ली के निर्भया गैंगरेप केस जैसा बता रहे हैं तो कुछ उससे भी बड़ा क्राइम।
- कौन हैं प्रियमणी?
- - प्रियमणी एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन हैं और बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में काम करती हैं।
- - शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गाने '1 2 3 4' में प्रियमणी ने गेस्ट एपीयरेंस दिया था।
- - मणिरत्नम की फिल्म 'रावण' में वह अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ चुकी हैं।
- - 2003 में तेलुगु फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने वाली प्रियमणी मॉडलिंग भी करती रही हैं।
- - इसके साथ-साथ तमिल और मलयाली सिनेमा में भी प्रियमणी ने अपना जलबा बिखेरा है।
- - प्रियमणी 2007 में एक तमिल फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।