बिग बॉस से में नजर आ चुकी मॉडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात काफी समय से खबरों से बाहर चल रहीं थी लेकिन पिछले हफ्ते उनकी नन बनी हुई तस्वीरें सामने आने से सब चौंक गए। सोफिया अब ‘गाइया मदर सोफिया’ बन चुकी हैं। सेफिया का कहना है कि एक नन के तौर पर उनका पुनर्जन्म हुआ है। बातचीत के दौरान सोफिया ने कहा कि,” एक नन बनने की प्रक्रिया एक दिन में नहीं हुई है। इस पूरे बदलाव में पूरे दो साल लगे है। मैं एक ऐसे रिश्ते में थी जिसमें मेरे साथ मौखिक तौर पर हिंसा की जा रही थी। मैंने खुद को मारने तक की कोशिश की थी। मुझे लगा कि मैं लगभग खत्म हो चुकी हूं। मैंने अपने आपको शरीर से बाहर महसूस कर रही थी। … दोबारा होश में आने पर मैंने खुद को बेहद कमजोर महसूस किया और अपने अंदर ‘सात्विक प्रेम’ को महसूस किया। इसके बाद मैंने महसूस किया कि मुझे एक गिफ्ट मिला है। सोफिया ने शादी, बच्चे और सेक्स करने से भी हमेशा के लिए स्वयं को अलग कर लिया है। उन्होंने कह, ” मैं अब कभी सेक्स नहीं करूंगी, न ही शादी और ना ही बच्चे। अब मैं पवित्र मां बन चुकी हूं और सभी मेरे बच्चे हैं।” ब्रिटिश मूल की सोफिया हयात न्यूड फोटो शूट, सेमी न्यूड फोटो शूट और टॉपलेस फोटो शूट के लिए जानी जाती हैं।