सघन, हरित वन सम्पदा और अलौकिक प्राकृतिक सुषमा के बीच नीलाकाश के प्रतिबिम्ब से हुए नीलाभ नर्मदा जल की लहरियों से अठखेलियाँ करना किसी का भी सपना होगा। यह सपना सच होने जा रहा है। एशिया के सबसे बड़े जलाशय 'इंदिरा सागर' पर होने जा रहा 'जल-महोत्सव'' सैलानियों की कल्पना से भी परे उन्हें यह अवसर देगा।
खण्डवा जिले में स्थित इस विशाल जलाशय के नजदीक स्थित 'हनुवंतिया' टापू में महोत्सव की तैयारियाँ जारी हैं। दस दिन के इस महोत्सव में वॉटर स्पोर्टस के साथ-साथ अनेक रोमांचकारी और साहसिक पर्यटन गतिविधियाँ होंगी। साथ ही होंगे देश-प्रदेश के विभिन्न व्यंजनों के लज़ीज़ स्वाद और कलात्मक शिल्प। सैलानियों को मध्यप्रदेश, विशेषकर निमाड़-मालवा की संस्कृति और परम्पराओं की झाँकी भी देखने को मिलेगी।