सिंहस्थ में श्रद्धालुओं के साथ ही फिल्मी सितारों, नामी गिरामी, देश-विदेश के मेहमानों की उज्जैन मेजबानी कर रहा है। मोक्षदायिनी क्षिप्रा में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु स्वयं को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। भारतीय कला एवं संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये सिंहस्थ के विभिन्न कलामंचों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी जा रही हैं।
इसी कड़ी में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार की शाम श्री श्रीउत्तम सेवाधाम उजड़खेड़ा जोन में कथक नृत्य एवं रासलीला की प्रस्तुत दी। सुश्री हेमा मालिनी ने 'मैं राधा बरसाने वाली' गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। दो घन्टे से ज्यादा चली इस नृत्य नाटिका को लोगों ने काफी सराहा।