उज्जैन में सिंहस्थ 2016 महाकुम्भ में सर्व-धर्म सदभाव एवं साम्प्रदायिक एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिल रही है। मौलाना घाट पर मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा सिंहस्थ महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन, पेयजल एवं ठहरने की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही है। मौलवी सहित मुस्लिम नौजवानों द्वारा श्रद्धालुओं को खिचड़ी वितरित कर साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल भी पेश की जा रही है। 'अनेकता में एकता' भारत देश की विशेषता उज्जैन महाकुम्भ में चरितार्थ होते हुए दिख रही है। लोग सेवा-भावना के साथ इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।