मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा किसान परेशान न हों - सरकार प्याज खरीदेगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा किसान परेशान न हों - सरकार प्याज खरीदेगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों से एक बार फिर आश्वस्त  किया है कि सरकार छह रूपये किलो की दर से प्याज खरीदेगी। उन्होंने कहा कि संकट में सरकार हमेशा किसानों के साथ है। खरीदी केन्द्रों में प्याज लायें । एक-एक प्याज खरीदा जायेगा। परेशान होने की जरूरत नहीं है।

श्री चौहान ने कहा कि इस साल प्याज का अत्यधिक उत्पादन हुआ है जिसके कारण प्याज के दाम गिर गये और अप्रिय परिस्थितियाँ बनीं। मध्यप्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं आने दी जायेगी। प्याज की सरकारी खरीदी के लिये 64 मंडियाँ तय कर ही गई हैं। मार्कफेड को खरीदी की जिम्मेदारी दी गई है।