थप्पड़ की गूंज से इंदौर नगर निगम के ताले नहीं खुले, पार्षद के लिए सामूहिक इस्तीफे की धौंस

थप्पड़ की गूंज से इंदौर नगर निगम के ताले नहीं खुले, पार्षद के लिए सामूहिक इस्तीफे की धौंस

इंदौर.अपर आयुक्त रोहन सक्सेना को पार्षद सरोज चौहान के समर्थक द्वारा मारे गए थप्पड़ की गूंज दूसरे दिन नगर निगम ही नहीं भाजपा कार्यालय में भी पूरे दिन गूंजती रही। पार्षद ने जमानत की अर्जी देने से इनकार कर दिया वहीं पार्टी के करीब 25 पार्षदों ने भाजपा नगर अध्यक्ष के सामने पहली बार निगम प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज को ऊंचा किया। साथ में रमेश मेंदोला थे और यही कारण है कि पार्षदों ने अपने इस्तीफे की धौंस तक संगठन को दे डाली।

दूसरी ओर सक्सेना को जड़े गए चांटे से गुस्साए अफसर और कर्मचारियों ने निगम में तालाबंदी कर दी। इस हड़ताल से पूरे दिन नगर निगम बंद रहा। जोनल कार्यालय भी नहीं खुले। इससे लोगों को परेशानी हुई लेकिन अफसर नहीं पसीजे। इस बीच निगमायुक्त मनीष सिंह ने कहा कि पार्षद के खिलाफ संभागायुक्त को सोमवार प्रस्ताव भेजेंगे। संभागायुक्त संजय दुबे ने कहा निगमायुक्त की ओर से उन्हें जब प्रस्ताव मिलेगा तो वे आगे की कार्रवाई करेंगे। उधर, मप्र प्रशासनिक संघ के सदस्यों ने भी संभागायुक्त कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त सपना शिवाले को ज्ञापन दिया। संघ के सदस्यों ने कहा कि इस तरह की हरकतों के कारण अफसरों का काम करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने पार्षद की सदस्यता को खत्म करने की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।