भारत के पड़ोसी देश चीन के विशेष आमंत्रण पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार से वहां की पांच दिवसीय यात्रा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार यहां बताया कि 19 से 23 जून तक चीन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान मध्यप्रदेश के विकास और प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए चीन के शीर्ष औद्योगिक समूहों और कंपनियों के मुखियाओं से मुलाकात करेंगें। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और 11 सदस्यों का शिष्ट-मंडल भी चीन की यात्रा पर जा रहा है। मुख्यमंत्री बीजिंग में 20 जून को व्यापारिक सेमीनार ‘मध्यप्रदेश में निवेश’ को संबोधित करेंगे। चीन के चेम्बर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष झांग यूजिंग इस सेमीनार में उद्घाटन भाषण देंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उद्योग समूह को मध्यप्रदेश शासन द्वारा उद्योग क्षेत्र के हित में लिए गए कदमों और निवेश के लिए बनाई नीतियों के लाभ की जानकारी देंगे। इसी दिन दोपहर के सत्र में मुख्यमंत्री चीनी कंपनियों के प्रमुखों के साथ मुलाकात करेंगे और उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री 21 जून, मंगलवार को चीन सरकार की ओर से आयोजित सांस्कृतिक दौरे पर होंगे। वे बीजिंग में 22 जून बुधवार को सीपीसी के झाओ लेजी सदस्य पोलित ब्यूरो, सीपीसी मंत्री संगठन विभाग और बीजिंग के मेयर वांग अनशुन के साथ चर्चा करेंगे। 23 जून को भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी सेमिनार पर व्यापार समुदाय के प्रमुखों से मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे। वे 23 जून को स्वदेश रवाना होने से पहले गुआंग्दोंग के राज्यपाल से भी मिलेंगे।