उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने अक्टूबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की। श्रीमती सिंधिया ने समिट में आने वाले निवेशकों को भेजे जाने वाले औपचारिक आमंत्रण और अन्य व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया। उद्योग मंत्री ने निर्देश दिए कि राजदूतों से सम्पर्क के लिए भेजे गए पत्र का फॉलोअप कर शीघ्र अवगत करवाये। बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में होने वाले विभिन्न सत्र के संबंध में भी चर्चा की गई।
मध्यप्रदेश में पाँचवीं बार होने वाली दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में खाद्य प्र-संस्करण, आटोमोबाइल, डिफेंस, फार्मास्युटिकल्स, टेक्सटाईल, नगरीय विकास जैसे क्षेत्रों में निवेश सम्भावनाओं पर जोर दिया जायेगा। वर्ष 2014 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के लगभग 900 से अधिक प्रतिभागी और 100 बड़ी हस्तियाँ शामिल हुई थीं। इसके अलावा 12 देश के राजदूत भी इस आयोजन का हिस्सा बने थे। ग्लोबल समिट 2014 में आस्ट्रेलिया, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, मेक्सिको, मलयेशिया, चेक रिपब्लिक और क्योबेक अंतर्राष्ट्रीय पार्टनर के रूप में शामिल थे।
बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, ट्राइफेक के प्रबंध संचालक श्री डी.पी.आहूजा और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।