राज्य मंत्री श्री संजय पाठक ने कहा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो

राज्य मंत्री श्री संजय पाठक ने कहा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो

सूक्ष्म, लघु, मध्यम और उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय पाठक ने कहा है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के विकास के लिए तेजी से कार्य किया जाए। युवा उद्यमियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के साथ ही कौशल विकास एवं वेन्डर डेवलपमेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। श्री पाठक लघु उद्योग निगम की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। निगम के अध्यक्ष श्री बाबू सिंह रघुवंशी भी मौजूद थे।

राज्य मंत्री श्री श्री संजय पाठक ने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु, मध्यम, उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ने इसे एक अलग विभाग का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा एक सफल उद्यमी बने और अन्य को भी रोजगार दे, इसमें लघु उद्योग निगम महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

प्रबंध संचालक श्री व्ही.एल. कांताराव ने बताया कि निगम ने वर्ष 2015-16 में रुपये 925.60 करोड़ का व्यवसाय कर रुपये 13.06 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया। वर्ष 2016-17 में 1047.17 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। श्री राव ने निगम के विभिन्न प्रभागों की योजनाओं को पावर पाइंट के जरिये प्रस्तुत किया।