कलेक्टर श्री अमित तोमर ने दिनांक 09 मई 16 को पूर्वा. 11:00 बजे से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण की आयोजित बैठक में अनुपस्थित पाये जाने एवं बिना अवकाश स्वीकृत करवाये अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर श्री राजकुमार मालवीय जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.ग्रामीण आजीविका मिशन एवं श्री विनोद कुमार मिश्रा सहायक यंत्री सर्व शिक्षा अभियान को नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने एवं अनुपस्थित अवधि को अकार्य दिवस मानकर अवैतनिक करने का लेख कर तीन दिवस में जवाब चाहा गया है।
मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी में आज शाही स्नान के साथ ही श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। सिंहस्थ उज्जैन में आने वाला प्रत्येक भक्त महाकाल के दर्शन का इच्छुक था। प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यापक व्यवस्थाएँ एवं जिला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं कें कारण प्रत्येक श्रद्धालु अधिकतम 30 से 35 मिनट में महाकाल भगवान के दर्शन कर रहा था।
महाकाल परिसर में पुलिस एवं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होने के कारण प्रत्येक श्रद्धालु को आसानी से दर्शन हो रहे थे।
आस्था, धर्म, श्रद्धा एवं भक्ति का समागम यहाँ देखने को मिल रहा
Special attention is being paid to health of devotees during Simhastha at Ujjain. Proper arrangements have been made to maintain health of devotees in Pandals of saints-seers and temporary shelters in Mangalnath zone of Mela area. Immediate treatment is ensured if a devotee falls ill.
Medical staff manning Sanjeevani 108 vehicles treated patients stationing the mobile hospital vehicles in front of various Pandals. Dr. Vikas Singh manning Sanjeevani 108 vehicle informed that 175 patients have been treated in Nirmohi and Khilchipur sectors so far. He informed that mostly, patients of fever, body ache, heat stroke and diarrhea have been treated.
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ का आज दूसरा शाही स्नान है। आज अक्षय तृतीया भी है. जिसकी वजह से इस शाही स्नान में 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है। 13 अखाड़ों के साधु-संत सुबह 4 बजे से ही क्षिप्रा नदी में डुबकी लगा रहे हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
साधु-संतों के डुबकी लगाने का सिलसिला दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद आम लोग क्षिप्रा नदी में शाही स्नान करेंगे। इस शाही स्नान को लेकर राज्य सरकार और सिंहस्थ कुंभ प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।
क्या है
सिंहस्थ में श्रद्धालुओं के साथ ही फिल्मी सितारों, नामी गिरामी, देश-विदेश के मेहमानों की उज्जैन मेजबानी कर रहा है। मोक्षदायिनी क्षिप्रा में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु स्वयं को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। भारतीय कला एवं संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये सिंहस्थ के विभिन्न कलामंचों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी जा रही हैं।
इसी कड़ी में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार की शाम श्री श्रीउत्तम सेवाधाम उजड़खेड़ा जोन में कथक नृत्य एवं रासलीला की प्रस्तुत दी। सुश्री हेमा मालिनी ने 'मैं राधा बरसाने वाली' गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। दो घन्टे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार की अर्धरात्रि में होमगार्ड की नाव से आकस्मिक रूप से रामघाट का भ्रमण कर सिंहस्थ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान पर जब श्रद्धालुओं की नजर पड़ी, तो वे सब हतप्रभ थे। घाट के किनारे स्नान कर रहे बच्चे मामा-मामा की आवाज देकर हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान भी पर्व स्नान में आये देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का अभिवादन कर रहे थे। उन्होंने भ्रमण के दौरान घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आकस्मिक भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री
Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan visited Sankhyaraje Government hospital at Ujjain in the early morning today, enquired about health of the injured and took stock of their treatment. The Chief Minister directed Chief Medical and Health Officer to provide free treatment and medicines to all the injured. Interacting with patients admitted in the ward and their family members, the Chief Minister assured that the government is ensuring their proper treatment. They should not worry.
The Chief Minister said that government and administrative staff are working earnestly. Rain water has been flushed out of Rudra Sagar. All arrangements have become
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार जनजातीय समुदाय के अधिकारों के संरक्षण और उनसे जुड़े विकास के मुद्दों के प्रति संवेदनशील है। इसके लिये कई नवाचारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं। श्री चौहान ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामेश्वर उरांव से जनजातीय कल्याण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए बताया कि जनजातीय क्षेत्रों में शैक्षणिक सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है।
श्री चौहान ने आयोग के अध्यक्ष को बताया कि जनजाति समुदाय के बच्चों को प्राथमिक स्तर से अंग्रेजी शिक्षा देने की शुरूआत की गई है।
Proper sanitary arrangements should be ensure in Simhastha Mela area and ghats. Water should be sprayed on kuccha roads and levelled through road rollers to save devotees from dust. Vacant plots in Mela areas should be identified for parking. Alternative roads should also be used to improve traffic. In-charge Minister Shri Bhupendra Singh directed zonal officers during zone-wise review of Simhastha arrangements at a meeting at Ujjain today.
The Minister asked zonal officers to ensure that polluted food and drinking stuff are not sold in Mela area. Quality of food cooked in Annakshetras and hotels should also be chcked. Zonal
Panchayats and Rural Development Minister Shri Gopal Bhargava will take part in various programmes at Guna on May 2.
In the morning of May 2, Shri Bhargava will leave Garhakota in Sagar district reaching Guna in the afternoon. After taking part in a meeting of District Planning Committee, Shri Bhargava will attend Gram Sansad at Gram Panchayat Magrana under 'Gramoday Se Bharat Uday Abhiyan'.