Home | States | MP News

MP News

जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल द्वारा रीवा में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का शुभारंभ

भोपाल : शुक्रवार, अप्रैल 15, 2016,

जनसंपर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकर

ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि यह हमारे लिये सुखद अनुभूति है कि बाबा साहब अम्बेडकर की 125 जयंती पर हम ग्रामोदय से भारत उदय जैसा बड़ा और महत्वपूर्ण अभियान शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सशक्त, सक्षम और सबल भारत उनका सपना था जिसे साकार करने की दिशा में प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों ही एकजुट होकर कार्य कर रही हैं। श्री शुक्ल गुरूवार को रीवा में अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे।


सिंहस्थ में नीमच के फूल बिखेरेंगे अपनी खुशबू

महिला किसान रेखाबाई ने की अनुकरणीय पहल 


भोपाल : शुक्रवार, मार्च 4, 2016,ीमच की एक महिला किसान रेखाबाई बाछड़ा ने पॉली-हाउस से खेती को लाभ का व्यवसाय बनाकर अन्य किसानों के लिये अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। नीमच के समीप गाँव जेतपुरा की अनुसूचित-जाति बाछड़ा समुदाय की महिला रेखाबाई ने उद्यानिकी मिशन के जरिये एक हेक्टेयर में 9 लाख 34 हजार की लागत से पॉली-हाउस का निर्माण किया है। 

रेखाबाई ने सामाजिक परम्परा से अलग हटकर उन्नत कृषि तकनीक को आजीविका का साधन बनाकर सम्मान पूर्वक जीवन जीने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। रेखाबाई के पति ड्रायवर का


पत्रकार की कलम समाज को दिशा देती है

गृह मंत्री श्री गौर का सप्रे संग्रहालय द्वारा स्थापित राज्य-स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधन
गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि पत्रकार की कलम समाज को दिशा देती है। आम लोगों के हितों के संरक्षण में पत्रकार की लेखनी सशक्त भूमिका निभा सकती है। श्री गौर आ
े संग्रहालय द्वारा स्थापित राज्य-स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा ने की। श्री गौर ने पत्रकारिता से जुड़े अनुभव साझा किये। उन्होंने सम्मानित पत्रकारों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। श्री गौर ने पत्रकारों एवं अपर संचालक जनसंपर्क को प्रशस्ति पत्र,


aaj ki news

सघन, हरित वन सम्पदा और अलौकिक प्राकृतिक सुषमा के बीच नीलाकाश के प्रतिबिम्ब से हुए नीलाभ नर्मदा जल की लहरियों से अठखेलियाँ करना किसी का भी सपना होगा। यह सपना सच होने जा रहा है। एशिया के सबसे बड़े जलाशय 'इंदिरा सागर' पर होने जा रहा 'जल-महोत्सव'' सैलानियों की कल्पना से भी परे उन्हें यह अवसर देगा।

खण्डवा जिले में स्थित इस विशाल जलाशय के नजदीक स्थित 'हनुवंतिया' टापू में महोत्सव की तैयारियाँ जारी हैं। दस दिन के इस महोत्सव में वॉटर स्पोर्टस के साथ-साथ अनेक रोमांचकारी और साहसिक पर्यटन गतिविधियाँ होंगी। साथ ही होंगे देश-प्रदेश


GVK 108 एंबुलेंस के चालक और उसके साथियों ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया

मध्यप्रदेश के दतिया में गैंगरेप का एक सनसनीखेज किस्सा सामने आ रहा है, जहां सरकारी 108 एंबुलेंस के चालक और उसके साथियों ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से सभी आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार एडिशन एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि 108 एंबुलेंस के ड्राइवर विक्की धाकड़ (40)
साथी हितेन्द्र और विक्रम अहिरवार ने एक 17 साल की एक किशोरी का मंगलवार को अपहरण कर लिया।


इसके बाद


पाक से लौटी गीता को अब इस परिवार ने बताया अपनी बेटी

पाकिस्तान से अपने देश लौटी गीता को अब भोपाल के एक दंपति ने अपनी बेटी बताया है। भोपाल के रंजीत सिंह और उनकी पत्नी माया ने बृहस्पतिवार को गीता से मिलने के लिए याचिका दायर की।
याचिका में उन्होंने बताया कि गीता उनकी बेटी है, जो 27 साल पहले तब खो गई थी, जब वे कहीं यात्रा कर रहे थे। इंदौर के वरिष्ठ जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इनकी याचिका केंद्र में भेजने से पहले स्थानीय स्तर पर जांची जाएगी।
अब तक इंदौर जिला प्रशासन को पां
्यादा निवेदन मिल चुके हैं, जिसमें दंपतियों ने गीता को


total: 156 | displaying: 151 - 156
Online Diabetic forum, online diabetic treatments, LCHF for diabetese