मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिभाशाली निर्धन छात्रा को बारहवीं में 84 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने पर उपहार दिया है। साथ ही 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने छात्रा को प्रोत्साहित करते हुए उसे उज्जवल भविष्य का शुभाषीश दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को विगत दिवस जानकारी मिली थी कि टीला जमालपुरा, भोपाल निवासी कु. शिवानी प्रजापति ने इस वर्ष कक्षा बारहवीं में 84.2 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। वह मात्र 4 अंक कम पाने के कारण प्रोत्साहन राशि से वंचित रह गयी थी, जिससे वह निराश थी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को शिवानी
लोक निर्माण और विधि-विधायी मंत्री श्री रामपाल सिंह ने आज विधि-विधायी कार्यालय के पेपरलेस होने का शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पेपरलेस होने से कार्यों का निपटारा शीघ्र होगा। यह कार्य कर विभाग ने अपनी अलग पहचान बनायी है। इससे अन्य विभाग भी प्रेरणा लेंगे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि व्यक्ति का ध्येय अच्छा हो, तो वह सभी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने इस सफल कार्य के लिये कार्यालय में आपसी समन्वय बनाकर चलने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने न्यायपालिका के लिये अधिक बजट दिया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अभियंताओं का आव्हान किया है कि प्रदेश के विकास के लिये स्वयं को समर्पित कर दें। प्रदेश निर्माण का सौभाग्य उन्हें मिला है। इसे व्यर्थ नहीं जाने दें। श्री चौहान आज रविन्द्र भवन में यांत्रिकी सेवा संघ द्वारा अभियंता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में संघ की वेबसाइट एमपी इंजीनियर्स एसोसियेशन डॉट कॉम का लोकार्पण किया। श्री चौहान ने वरिष्ठ अभियंताओं जिन्होंने 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, उनका सम्मान भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभियंता विकास की बुनियाद है। बुनियादी ढाँचे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि श्री ओम मेहता निर्लिप्त समाज सेवाभावी है। आज के नवयुवकों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ प्रसिद्ध समाजसेवी पंडित ओम मेहता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित “ संस्कृति साधना ’’ के विशेषांक का विमोचन कर रहे थे।
इस अवसर पर संपादक श्री नरेंद्र भानू खण्डेलवाल, श्री वैद्य गोपालदास मेहता, पूर्व महापौर प्रो. मधु गार्गव, पं.विष्णु राजौरिया और डॉ. सौरभ मेहता भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में स्थापित गणपति प्रतिमा का विसर्जन आज पूरी श्रद्धा, भक्ति-भाव और परम्परागत उल्लास के साथ स्थानीय प्रेमपुरा घाट पर किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, नगर निगम के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान, परिजन और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चल समारोह में भाग लिया।
मुख्यमंत्री निवास से निकलकर चल समारोह पॉलीटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा, न्यू मार्केट, टी.टी. नगर, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक, कट्सी, प्लेटिनम पार्क, माता मंदिर, संजय काम्प्लेक्स चौराहा, आराधना नगर, वैशाली चौराहा, कमला नगर
जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रीवा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने दस महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किये। मंत्री डा. मिश्रा ने कहा कि खाना बनाने में महिलाओं को धुएं से होने वाली परेशानी को सरकार ने समझा है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि धुएं से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिये बहू-बेटियों और माताओं, बहनों को धुएं से निजात दिलाने के लिये प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लागू की गयी है। इस अवसर पर 400 से अधिक महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिये गये।
राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री मोहम्मद शफी कुरैशी के निधन पर आज राजभवन में आयोजित शोक सभा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री अजय तिर्की, वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय मो. कुरैशी कुशल प्रशासक और लोकप्रिय राजनेता थे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के पद पर रहते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
राज्यपाल श्री यादव ने परमपिता से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को
सूक्ष्म, लघु, मध्यम और उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय पाठक ने कहा है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के विकास के लिए तेजी से कार्य किया जाए। युवा उद्यमियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के साथ ही कौशल विकास एवं वेन्डर डेवलपमेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। श्री पाठक लघु उद्योग निगम की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। निगम के अध्यक्ष श्री बाबू सिंह रघुवंशी भी मौजूद थे।
राज्य मंत्री श्री श्री संजय पाठक ने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु, मध्यम, उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ने इसे एक अलग विभाग का दर्जा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आनंद विभाग की बैठक ली
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि आनंद व
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आनंद विभाग की गतिविधियों के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ-साथ बुनियादी जरूरतों को भी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ विधानसभा में सिंगापुर के काउंसल जनरल श्री अजीत सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सिंगापुर पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल होगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिंगापुर से प्रदेश के रिश्ते और अधिक बेहतर बनायें। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सिंगापुर का औद्योगिक प्रतिनिधि-मंडल भेजें। सिंगापुर ने पिछले वर्षों में कई विशिष्ट क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास किया है। सिंगापुर के युवा नेताओं का प्रतिनिधि-मंडल मध्यप्रदेश में आये तथा यहाँ की