अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज चीन के बीजिंग में सामूहिक योग सत्र में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान चीन की यात्रा पर है। वे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के विशेष आमंत्रण पर गए हैं।
श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि योग लोगों को मिलाता है। दिलों से जोड़ता है और सकारात्मक सोच का निर्माण करता है। इससे तन-मन को शांति और आनंद की प्राप्ति होती है। योग के लिए कोई भौगोलिक सीमा नहीं है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चीन के नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी।
आज पत्रकारिता बदलाव के दौर से गुजर रही है। पत्रकारिता और राजनीति दोनों ही लोकतंत्र के स्तंभ हैं, समाज की भलाई के लिए दोनों को ही अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। जनसम्पर्क एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल आज माधवराव सप्रे संग्रहालय में रतनलाल जोशी जन्म-शती स्मरण समारोह एवं राष्ट्रीय अलंकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता और राजनीति दोनों ही लोकतंत्र के प्रमुख स्तंभ है। ऐसे में दोनों की जिम्मेदारी है कि समाज के हित में मिलकर काम करें। हमारे अहं और स्वार्थों के टकराव अंतत: समाज और प्रजातंत्र का ही
On the special invitation of Communist Party of China, the Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan reached Beijing along with 11 member high level delegation today afternoon. His visit is a part of Exchange Programme between Union Ministry of Foreign Affairs and International Department Committee of Communist Party of China.Shri Chouhan was received by Dr. B.Bala Bhaskar Charge d' Affairs Embasay of India. Minister for industreis Yashodhara Raje Scindia, members of Polit Bureau were present.
A dinner was hosted in honour of Shri Chouhan and delegation members.The Chief Minister will address a business seminar on 20th June. Dr. B. Bala
भारत के पड़ोसी देश चीन के विशेष आमंत्रण पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार से वहां की पांच दिवसीय यात्रा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार यहां बताया कि 19 से 23 जून तक चीन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान मध्यप्रदेश के विकास और प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए चीन के शीर्ष औद्योगिक समूहों और कंपनियों के मुखियाओं से मुलाकात करेंगें। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और 11 सदस्यों का शिष्ट-मंडल भी चीन की यात्रा पर जा रहा है। मुख्यमंत्री बीजिंग में 20 जून को व्यापारिक सेमीनार ‘मध्यप्रदेश में निवेश’ को
मध्यप्रदेश में मानसून ने रविवार को दस्तक दे दी। इस बार मानसून छत्तीसगढ़ से सीधी, जबलपुर होते हुए छिंदवाड़ा तक पहुंचा। जबलपुर संभाग के कटनी, नरसिंहपुर छोड़कर बाकी जगहों पर मानसून पहुंच गया है। मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉ अनुपम काश्यपि ने रविवार दोपहर इसकी घोषणा की। अगले 48 घंटे में यह भोपाल पहुंच जाएगा। महाराष्ट्र बंगाल की खाड़ी वाली ब्रांच से मानसून आया है। अरब सागर वाली ब्रांच भी स्ट्रांग हो गई है। जून माह के अंत तक यह पूरे प्रदेश में छा जायेगा। पिछले साल मानसून ने 11 जून को प्रदेश में प्रवेश किया था लेकिन भोपाल 12 दिन
इंदौर.अपर आयुक्त रोहन सक्सेना को पार्षद सरोज चौहान के समर्थक द्वारा मारे गए थप्पड़ की गूंज दूसरे दिन नगर निगम ही नहीं भाजपा कार्यालय में भी पूरे दिन गूंजती रही। पार्षद ने जमानत की अर्जी देने से इनकार कर दिया वहीं पार्टी के करीब 25 पार्षदों ने भाजपा नगर अध्यक्ष के सामने पहली बार निगम प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज को ऊंचा किया। साथ में रमेश मेंदोला थे और यही कारण है कि पार्षदों ने अपने इस्तीफे की धौंस तक संगठन को दे डाली।
दूसरी ओर सक्सेना को जड़े गए चांटे से गुस्साए अफसर और कर्मचारियों ने निगम में तालाबंदी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों से एक बार फिर आश्वस्त किया है कि सरकार छह रूपये किलो की दर से प्याज खरीदेगी। उन्होंने कहा कि संकट में सरकार हमेशा किसानों के साथ है। खरीदी केन्द्रों में प्याज लायें । एक-एक प्याज खरीदा जायेगा। परेशान होने की जरूरत नहीं है।
श्री चौहान ने कहा कि इस साल प्याज का अत्यधिक उत्पादन हुआ है जिसके कारण प्याज के दाम गिर गये और अप्रिय परिस्थितियाँ बनीं। मध्यप्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं आने दी जायेगी। प्याज की सरकारी खरीदी के लिये 64 मंडियाँ तय कर ही गई हैं। मार्कफेड को खरीदी की जिम्मेदारी दी गई
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देश की जीडीपी इस तिमाही में 7.9 प्रतिशत और साल में कुल 7.8 प्रतिशत बढ़ने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत, चीन से आगे निकल गया है। आज विश्व में भारत की विकास दर सबसे ज्यादा है।
आज यहाँ एक न्यूज चैनल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए श्री चौहान ने प्रधानमंत्री को बधाई दी और कहा कि उनकी प्रगतिशील नीतियों के कारण यह विकास दर हासिल हुई है। यह उनकी जिद, जुनून और जज्बा है जो देश को आगे बढ़ा रहा है। पॉलिसी पैरालिसिस समाप्त हो गया
म.प्र- बैतूल : घोड़ाडोंगरी उपचुनाव में भाजपा के मंगल सिंह ने 13 हजार 345 वोटों से कांग्रेस के प्रताप सिंह को हरा दिया। मतगणना के शुरुआती दो चरणों के बाद भाजपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाते गए और जीत हासिल की।
जीत का श्रेय भाजपा के नवनिवार्चित विधायक मंगल सिंह ने क्षेत्र की जनता को दिया। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, ये जनता के विश्वास और प्रेम की जीत है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र की जिम्मेदारी के लिए मुझ पर विश्वास जताया है, उस विश्वास को मैं कायम रखूंगा।
- आधिकारिक सूत्रों के अनुसार व
की
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में शासकीय सेवकों को 1 जनवरी 2016 से महँगाई भत्ते में 6 प्रतिशत वृद्धि का निर्णय लिया गया। यह वृद्धि पेंशनरों, पंचायत राज संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पंचायत सचिवों को देय महँगाई भत्ते/राहत की दर में भी होगी।
मंत्रि-परिषद ने श्री अनिल माथुर , सेवानिवृत्त संचालक जनसंपर्क को संचालक जनसंपर्क के पद पर छह माह अथवा पदोन्नत अधिकारी उपलब्ध होने तक संविदा नियुक्ति दिए जाने का निर्णय लिया।
मंत्रि-परिषद ने जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी