6 कप्तानों के लिए अनलकी रहा भारत दौरा, मजबूरन छोड़नी पड़ी कप्तानी

By
6 कप्तानों के लिए अनलकी रहा भारत दौरा, मजबूरन छोड़नी पड़ी कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ रहे दूसरे टेस्ट के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला ने कप्तानी छोड़कर चौंका दिया। दरअसल, हार के साथ ही अमला अपने फॉर्म को लेकर भी दबाव में थे, और ये प्रेशर शुरू हुआ था भारत दौरे पर। यहां अफ्रीका टेस्ट में क्लीन स्वीप हुई थी। अमला से पहले पोंटिंग, क्लार्क, पीटरसन सहित 6 दिग्गज कप्तानों को भी भारत में मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ा था।भारत दौरे को लेकर अमला ने क्या कहा...- नागपुर टेस्ट में मैंने अपने करियर की सबसे कठिन परिस्थितियों का सामना किया। भारत में खेलना हमेशा से ही मुश्किल भरा होता है।- दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद अमला ने कहा था कि साल 2015 उनके करियर का बुरा दौर रहा।- साल के सबसे बुरे पलों में उन्होंने इंग्लैंड से पहले टेस्ट में मिली 241 रन से हार और भारत सीरीज में दिल्ली में हुए आखिरी टेस्ट को बताया था।- गौरतलब है कि नागपुर में हुए सीरीज के तीसरे टेस्ट में पहले दो दिन में 32 विकेट गिर गए थे। मैच में तीन दिन में ही रिजल्ट आ गया था।भारत में टूटा साउथ अफ्रीका का 9 साल का रिकॉर्ड...- भारत में टीम इंडिया के हाथों साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार मिली। इसके साथ ही उसका विदेश में जीत का सिलसिला टूट गया।- साउथ अफ्रीका ने पिछले 9 साल से विदेश में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी।- पहली बार अमला की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप हुआ।हाशिम अमला का कप्तानी रिकॉर्ड* अमला को जून 2014 में ग्रीम स्मिथ के बाद साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।* उनकी कप्तानी में टेस्ट में नंबर 1 रही साउथ अफ्रीका टीम ने 6 सीरीज खेलीं। इसमें 14 मैचों में अमला की कप्तानी में टीम ने 4 मैच जीते और 4 हारे। 6 मैच ड्रॉ रहे।* उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने तीन टेस्ट सीरीज भी जीतीं।