Trikal Drishti: Weekly Circulated News Paper: पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़े ================================================================================ Parag VaradPande on 15/01/2017 23:07:00 हर 15 दिनों के बाद होने वाले दामों की समीक्षा में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 15 जनवरी की आधी रात से डीजल की कीमतों में एक रुपए तीन पैसे और पेट्रोल में 42 पैसे महंगी हो जाएंगी। पेट्रोल और डीजल की कीमत बाजार पर निर्भर है। इसी के आधार पर कीमतें बढ़ती और घटती हैं। अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और घटने पर कीमत निर्भर करती है। हालांकि कीमत कितनी बढ़ेगी, यह कंपनियां तय करती हैं।